तारीक सिद्दकी
रामपुर मनिहारान। शनिवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के ज़िलाध्यक्ष डॉ रोहित राज गौतम व भारतीय मूलनिवासी संगठन के ज़िलाध्यक्ष प्रदीप माही के नरेत्त्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचे और उपज़िलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार,दिल्ली सरकार, डीडीए व अन्य पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट में तथ्य छुपाते हुए दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित 600 वर्ष पुराने मन्दिर को ध्वस्त करने के आदेश प्राप्त कर लिए थे और बाद में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया।जिससे संत रविदास में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। विगत 21 अगस्त को मन्दिर ध्वस्त किए जाने से आहत लाखों लोगों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शांतपूर्वक जनांदोलन किया था।परन्तु दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार के इशारे पर भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह सहित 96 कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया और उन और गम्भीर धाराएं लगा दी गयी जो बेहद निंदनीय है। गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा किया जाए।ज़िला सहारनपुर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाही फौरन बन्द की जाए। भीम आर्मी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ।यदि भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को रिहा नही किया गया तो देश भर में महाजन आंदोलन व जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि सरकार अपनी हरकतों से बाज़ नही आती तो दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार की ईंट से ईंट बजाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सैंकड़ो महिला व पुरुष मौजूद रहे।