गुरजोत सेठी
देवबंद। बाबा मंगल गिरी ने राज्य रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर क्षेत्रीय विधायक ब्रिजेश सिंह के गांव जडौदा जट्ट में रेलवे हाल्ट बनवाने की मांग की है। रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य चौ. वीरेंद्र सिंह गुर्जर के माध्यम से राज्य रेल मंत्री पीयूष गोयल को भेजे ज्ञापन में मंगल गिरी ने कहा कि देवबंद से रोहाना कलां की दूरी करीब 15 किलो मीटर पड़ती है। जिसके बीच में आज तक रेलवे द्वारा कोई हाल्ट या स्टेशन का निर्माण नहीं किया गया। जबकि हाल्ट के निर्माण से दर्जनों गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सकता है। बताया कि समीप ही मेडिकल कालेज भी है जिसमें दूर दराज से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। यहां हाल्ट बनने से विद्यार्थियों को परेशानी से निजात मिलेगी। मंगल गिरी ने कहा कि इससे पूर्व भी इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र भेजा गया था। जिसमें रेल मंत्री और विभाग द्वारा यह आश्वासन दिया गया था रेलवे लाइन की दोहरीकरण प्रक्रिया के समय हाल्ट बनाया जाएगा। लेकिन उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने को है, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंगल गिरी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए हाल्ट निर्माण प्रक्रिया को शीघ्र शुरु कराए जाने की मांग की है।