एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना सरसावा के ग्राम गदरहेडी की महिलाओं तथा लोगों ने एसएसपी दिनेश कुमार पी को प्रार्थना पत्र देकर गांव में कुछ लोगों द्वारा शराब का अवैध धंधा किए जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उप्र. महिला अधिकार मंच की अध्यक्ष पुनीता गौतम के नेतृत्व में एसएसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि गांव के कुछ लोग हरियाणा से तस्करी की शराब लाने के साथ ही कच्ची शराब बेचते हैं। जिसका बच्चों और युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। विरोध करने पर उक्त लोग झगड़ा करने पर उतारु हो जाते हैं। महिलाओं का कहना था एक व्यक्ति के पास शराब बेचने का लाइसेंस है। जिसकी आड़ में वो हरियाणा से शराब तस्करी कर बेचता है। इस संबंध में सरसावा थाना पुलिस से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि आरोपी ग्रामीणों को धमकियां देते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध शराब का धंधा बंद कराने की मांग की। इस दौरान कमलेश, उषा, अनिता, सुरेशो, राजपाल, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, अनुज गौतम आदि शामिल थे।