सहारनपुर। नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर पीडित पिता ग्रामीणों सहित एसपी सिटी विनित भटनागर से मिला। थाना कोतवाली देहात के ग्राम गदनपुरा निवासी नसीर ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को 22 जुलाई को कुछ दूसरे गांव का युवक अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। उसके बाद से आज तक उसकी पुत्री का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस भी उसे ही धमका रही है जबकि पीडित परिवार पहले ही बहुत ज्यादा मानसिक तौर पर परेशान है। पीडित ने अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते अपनी व अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। एसपी सिटी से मिलने वालो में कांग्रेस जिला महामंत्री संजय वालिया, वक्कार अहमद, मो.सुलेमान, मौ.जुल्फान, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र राज वालिया, जरीफ आदि भी मौजूद रहे।