सहारनपुर।एक युवक ने गांव के ही 4 लोगों पर बड़े भाई की हत्या कर दुर्घटना दर्शाने को शव रेल पटरी पर डालने का आरोप लगा कार्रवाई और मृतक भाई के चोरी गए मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा जांच कराए जाने की एसएसपी से मांग की है। गांव मुबारिकपुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र जीराम ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि गांव के ही 4 लोगों ने 8 अक्टूबर की रात उसके बड़े भाई कमल सिंह की हत्या कर इसे दुर्घटना दर्शाने को भाई का शव गांव के निकट ही रेल पटरी पर डाल दिया था। जहां से पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा था। अरविंद कुमार का आरोप है कि उसने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिनमें तीन सगे भाई भी शामिल है। मगर पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की। कप्तान से भाई के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर उचित कार्रवाई की मांग की।