• Home
  • >
  • दिल्ली की जीत मूलजन भावनााओं की जीत:इन्द्रसैन
  • Label

दिल्ली की जीत मूलजन भावनााओं की जीत:इन्द्रसैन

CityWeb News
Wednesday, 12 February 2020 06:34 PM
Views 708

Share this on your social media network

-2022 में यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का किया आह्वान
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। समाजवादी पार्टी नेता व गंगोह विधानसभा प्रभारी चैधरी इन्द्रसैन ने कहा कि दिल्ली की जनता ने जो जनादेश दिया है वह देश की राजनीति में एक दूरगामी परिवर्तन लेकर आएगा। यह जीत मूलजन भावनाओं की जीत है।
बुधवार को नगर के सहारनपुर रोड स्थित प्रधानजी धर्मकांटे पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में चै. इन्द्रसैन ने कहा कि दिल्ली की जीत मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा किए गए विकास की जीत है। जिन लोगों ने विभाजनकारी नीतियों को अपनाकर सत्ता कब्जाने की साजिश रची थी, उसके जवाब में दिल्ली की जनता ने भारत के सम्मान में, भारत की एकता, अखंडता व भाईचारे को मजबूती देते हुए पुनः एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को चुना है। नफरतों का जो दौर चुनाव से पहले चल रहा था उस पर विराम लगाने का काम दिल्ली की जनता ने किया है। दिल्ली की यह जीत आम आदमी पार्टी के साथ-साथ किसान मजदूर से लेकर निम्न मध्यमवर्गीय समाज की जीत है। इस जीत से लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका मजबूत होगी। उन्होनें 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में पुनः उत्तरप्रदेश में भी परिवर्तन का आह्वान किया। इस दौरान अब्बास प्रधान, विश्वास राणा, हाजी इशाक, हाजी इलियास, हाजी जाकिर, मोनी राणा, हकीम नईम, इसराइल, वसीम, लुकमान, तैयब आदि मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web