नई दिल्ली(10 अक्टूबर): रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को सिक्कम के नाथु-ला भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेने गईं थीं। इस मौके पर उन्होंने चीनी सैनिकों से भी मुलाकात की। दौरे से पहले खासा तनाव का माहौल था और कहा जा रहा था कि यहां उठाया गया एक गलत कदम भारत और चीन दोनों देशों के बीच तनाव को कई गुना तक बढ़ा देगा। इस माहौल में जब सीतारमण नाथु-ला पहुंचीं तो हुआ ऐसा हुआ जिसने तनाव तो गायब ही कर दिया बल्कि मुस्कराहटें बिखर गई और उसका वीडियो भी वायरल हो गया।
- दरसल जब निर्मला सीतारमण चीनी सैनिकों से मिलीं तो उन्होंने इन सिपाहियों का भारतीय अभिवादन नमस्ते करना सिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने इसका मतलब भी समझाया।
- रक्षा मंत्री के इस कदम से चीनी सैनिक काफी प्रभावित हुए और उन्होंने नमस्ते करना तो सीख ही लिया चीनी अभिवादन 'नी हाओ' से उनके प्रति सम्मान भी प्रकट किया। रक्षामंत्री के इस कार्य की तारीफ चीन और भारत दोनों जगह हो रही है और ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।