सिटीवेब एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार के गांव जंधेडी में एक व्यक्ति को कृषि भूमि बेचने के बावजूद दो भाइयों ने बाद में जमीन को बैंक में बंधक रख 6 लाख का ऋण भी उठा लिया। इसका पता चलने पर जमीन खरीदने वाले ने डीआईजी से शिकायत की तो दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
गांव जंधेडी निवासी शिव कुमार पुत्र विक्रम सिंह के मुताबिक उसने 10 जनवरी को गांव के ही विजेंद्र, योगेंद्र पुत्रगण विक्रम सिंह से उनकी कृषि भूमि खरीद ली थी। जमीन का सौदा होने से पहले ही उस पर चल रहे 6 लाख के ऋण को भी समाप्त करा लिया गया था। शिवकुमार का आरोप है कि जमीन उसे बेचने के बाद 2 फरवरी को दोनों भाइयों ने बेची गई जमीन पर कृषक क्रेडिट कार्ड बनवा फिर 6 लाख का ऋण ले लिया। इसके लिए दोनों को नोटिस भी भेजे गए। उसे इस बात का तब पता चला जब 21 फरवरी को वह रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन का दाखिल खारिज कराने पहुंचा और ऋण होने के कारण दाखिल खारिज भी नहीं हो सका। प्रकरण की शिकायत पीड़ित ने की डीआईजी से की। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि गांव जंधेड़ी निवासी दोनों भाइयों विजेंदर, योगेंद्र पुत्रगण विक्रम सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।