सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में चिलकाना रोड पर मजदूरी कर वापस जा रहे साइकिल सवार को छोटा हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने जब तक उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, वह दम तोड़ गया। चालक को वाहन सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
देहात कोतवाली के गाँव कोलकी रांघड निवासी बिरमपाल 46 पुत्र बाच्चुसिंह शहर में स्थित इंडियन हर्बस मसाला फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की देर रात बिरमपाल फैक्ट्री से मजदूरी कर जब साइकिल पर गांव वापस आ रहा था तो चिलकाना रोड पर हलालपुर के निकट छोटा हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बिरम पाल गंभीर रूप से घायल हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने चालक को वाहन सहित पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। राहगीरों ने बिरमपाल को देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।