सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोतवाली देवबंद क्षेत्र में गांव बिलासपुर के निकट वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव बिलासपुर के निकट सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हुआ। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक वाहन चालक को ग्रामीणों ने रोक लिया था। जिसमें पुलिस को अपना नाम सुंदर पुत्र देवी सिंह निवासी ईशापुर कोतवाली गंगोह बताया। पुलिस उसी के वाहन में वृद्ध को जिला अस्पताल लाई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।