-दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का हुआ समापन
अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को दिए गए मैडल
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता।राजकीय महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय चतुर्दश वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन हो गया। जिसमें छात्र चैम्पियन मौ. तालिब व छात्रा चैम्पियन निशा को घोषित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
राजकीय महाविद्यालय में चल रहे वार्षिक क्रीडा समारोह में मुख्य अतिथी जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा यशवंत राणा व प्राचार्य रविप्रकाश ने क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की खेलभावना एंव अनुशासन की प्रशंसा करते हुए अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होनें छात्र व छात्रा चैम्पियन को मेडल देकर पुरस्कृत किया। दूसरे दिन क्रीडा प्रतियोगिता में ऊंची कूद में फरमान अली ने प्रथम, अजीत कुमार ने द्वितीय व रविकुमार ने तृतीय, छात्रा वर्ग में ललतेश ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 हजार मीटर दौड में सचिन, अरूण, टिंकू राम, छात्रा वर्ग में निशा, निशा भट्ट व पारूल, डिस्कस प्रक्षेपण में छात्र अरूण, मौ.तालिब व अमित, छात्रा वर्ग में निशा, काजल व नेहा, भाला प्रक्षेपण में अरूण, शुभम्, अजहर खान, छात्रा वर्ग में निशा, मोनिका व रूबी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस दौरान निर्णायक मंडल में डा. मनीष कुमार, डा. प्रमोद चैहान, डा. कुलदीप सिंह सहित डा. योगेन्द्र सिंह, डा. इंदू, डा. भानू, श्रीमति रीना आर्या, संदीप कुमार, विनोद कुमार, गोविंदा व ओमपाल सिंह उपस्थित रहे।