गुरजोत सेठी।
देवबंद। झबीरन गांव में नलकूप की लाइन के लिए विद्युत पोल लगा रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि दो मजदूर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बडगांव थानाक्षेत्र के नूनाबड़ी गांव निवासी तालिब पुत्र अफजाल समेत पांच मजदूर झबीरन गांव निवासी नरेश के खेत पर नलकूप की लाइन बनाने के लिए गए थे। दोपहर के समय वह खेत से होकर गुजर रहे 11केवी लाइन के समीप विद्युत पोल का जोड़ा खड़ा कर रहे थे। इसी दौरान एक पोल तिरछा होकर लाइन से टकरा गया। करंट उतरने के चलते तालिब समेत तीन लोग उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें तुरंत ही ग्रामीणों की मद्द से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत तालिब को मृत घोषित कर दिया। जबकि नाजुक हालत के चलते दो मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निगम के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, प्रधान आरिफ त्यागी आदि वहां पहुंचे और एसडीएम राकेश कुमार व इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र को मौके पर बुलाते हुए निगम अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के चाचा ने तहरीर दी है। जिसमें एसडीओ, जेई, एसएसओ और ठेकेदार को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच उपरांत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
अवर अभियंता ने दी तहरीर
देवबंद। विद्युत निगम के अवर अभियंता राहुल बंसल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि झबीरन गांव निवासी नरेश पुत्र बेगराज द्वारा अपने खेत में जा रही 11केवी लाइन के पास डबल पोल (जोड़ा) का निर्माण विभाग को बिना सूचना दिए व शटडाउन लिए बिना नूनाबड़ी गांव के पांच मजदूरों द्वारा कराया जा रहा था।