-पिछले काफी समय से अपनी ससुराल में रह रहा था मृतक युवक
-परिजनों ने बिना किसी कारवाई के किया युवक का अंतिम संस्कार
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। दो दिन से लापता 34 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडौसी गांव में स्थित आम के बाग में पेड से लटका मिला। युवक की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कारवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक युवक पिछले काफी समय से अपनी ससुराल में ही रह रहा था।
थाना नानौता क्षेत्र के एक गांव निवासी 34 वर्षीय युवक पिछले दो दिन से घर से लापता था। जिसकी परिजनों द्वारा लगातार ढूंढ की जा रही थी। बीते रविवार की देर शाम युवक का शव पडौस के ही गांव आभा के एक बाग में पेड से लटका हुआ मिला। युवक का शव पेड से लटके होने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण लटके हुए शव को देखने के लिए मौके पर पंहुचे। शव की शिनाख्त ग्रामीणों द्वारा होने पर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पंहुचे परिजनों ने शव को पेड से नीचे उतारा और बिना किसी कारवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि मृतक युवक रामपुर मनिहारान ़क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था। जो शादी के बाद से अपनी ससुराल में ही रह रहा था। उधर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने इस मामले की जानकारी से इनकार किया है।