-पीडित मालिक के सामने ही डीसीएम में चुरा ले गए चोर
-रविवार की दोपहर अपने पशुओं को चरा रहा था चरवाहा
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। दिनदहाडे चरवाहे के सामने ही 15 हजार रूपए कीमत की एक दुधारू गाय को पशुचोर डीसीएम में चोरी कर ले गए। पीडित ने काफी शोर मचाया लेकिन पशुचोर हाथ न आ सके। पीडित ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की मांग की है।
किसान सहकारी आसवानी ईकाई (शराब फैक्ट्री) के सामने रहने वाले श्रीपाल पुत्र उदयसिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 2ः30 बजे वह अपने पशुओं को चरा रहा था। कि इसी दौरान एक डीसीएम वहां आकर रूका और उसमे सवार पशुचोरों द्वारा उसकी एक दुधारू गाय को लादकर ले गए। जब उसके द्वारा शोर मचाया गया तब तक डीसीएम वहां से जा चुका था। पीडित चरवाहे श्रीपाल के मुताबिक उसकी गाय करीब तीन महीने पूर्व से करीब 7 किलो दूध दे रही थी। पीडित ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।