सहारनपुर। जनपद के क्रिकेटर शशांक शारदा की स्मृति में आयोजित 9वीं इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के र्क्वाटर फाइनल में आज डीपीएस व सैमफोर्ड स्कूल ने अपने मैच जीत प्रतियोगिता के सेमिफाइनल में प्रवेश किया।
गांधी पार्क के डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के र्क्वाटर फाइनल का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज सिंघल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला र्क्वाटर फाइनल दिल्ली पब्लिक स्कूल व ज्ञान कलश के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डीपीएस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाये, जिसमें अर्श ने 48, व धु्रव तथा ईशान ने 24-24 रनों का विशेष योगदान दिया, जबकि 35 रन अतिरिक्त आये। ज्ञान कलश की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल ने 3 विकेट हासिल किये। 166 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी ज्ञान कलश की टीम 19.2 ओवर में 123 रन बनाकर आउट हो गयी, जिसमें तुषार ने 46 रनों का योगदान दिया। डीपीएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल ने 3, पार्थ ने 4 विकेट हासिल किए। मैच में डीपीएस के अर्श को मेन आॅफ द मेच दिया गया। प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सैमफोर्ड व रेनबो स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें सैमफोर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाये, जिसमें पीयूष ने 44 रन व उदय ने 20 रनों का योगदान दिया। रेनबो की ओर से गेंदबाजी करते हुए चिराग व ईशान ने 3-3 विकेट हासिल किये। 144 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी सैमफोर्ड की टीम 121 रन बनाकर आउट हो गयी। इस अवसर पर फुरकान कुरैशी, बिलाल, आजेश, समीर, भावना तोमर, डॉ.संदीप गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मैच में साहिल, तरवीर व दीप सिंह अम्पायर रहे, जबकि तनवीर अहमद ने स्कोर किया।