सहारनपुर। सर्किट हाऊस के सभागार में स्मार्ट सिटी की पीएमसी द्वारा तीन प्रोजेक्ट आईसीसीसी, स्मार्ट टॉयलेट एवं रिजूविनेशन ऑफ पार्क का प्रस्तुतिकरण किया गया। सर्किट हाउस सभागार में आयुक्त व अध्यक्ष स्मार्ट सिटी लि0 संजय कुमार की अध्यक्षता मे बैठक हुई। इस दौरान स्मार्ट सिटी सहारनपुर की पीएमसी द्वारा तीन प्रोजेक्ट आईसीसीसी, स्मार्ट टॉयलेट एवं रिजूविनेशन ऑफ पार्क का प्रस्तुतिकरण किया गया। आईसीसीसी द्वारा स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत नगर के मुख्य चौराहो, सडक़ो आदि पर सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल स्क्रीन, एनवायेरमेन्ट सेन्सर, इन्टेलिजेन्ट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से ई0 चालान की व्यवस्था की जायेगी व ट्रैफिक सिग्नल एवं इमेरजन्सी कॉल बाक्स एवं आईसीटीसी बेस्ड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट की व्यवस्था की जायेगी। आईसीसीसी के अन्तर्गत नगर निगम मे बन रहे आईसीसीसी के भवन निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने व नगर मे विभिन्न स्थानो पर लगाये जाने वाले कैमरो की स्थिति पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर निश्चित करने के निर्देश दिये गये। स्मार्ट टायॅलेट के अन्तर्गत सोलर पैनल लगाकर ऊर्जा का संरक्षण किया जायेगा, डिस्प्ले बोर्ड व वॉयस गाईडेन्स सिस्टम, ऑटोमेटिक फ्लेसिंग सिस्टम, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेन्ट की व्यवस्था रियल टाईम मॉनिटरींग एवं ऑटोमेटिक लाईटिंग की व्यवस्था स्मार्ट टॉयलेट के प्रोजेक्ट मे की जानी है। इस सम्बन्ध मे जिन स्थानो का चयन किया गया है उनके सम्बन्ध मे पुनः परीक्षण करने के लिए पीएमसी को निर्देशित किया गया। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत एबीडी क्षेत्र मे पार्क रिजूविनेशन योजना के अन्तर्गत जिन पार्को का चयन किया गया है, उनमे उपलब्ध स्थान को दृष्टिगत रखते हुए प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिये गयें। आयुक्त व अध्यक्ष द्वारा पीएमसी को निर्देश दिये कि सडक़ो एवं चौराहों आदि के मॉडयूल्स को प्राथमिकता देते हुए शेष सभी डीपीआर 14 अगस्त 2019 तक तैयार कर प्रस्तुतिकरण हेतु प्रस्तुत किये जाये। बैठक में महापौर नगर निगम संजीव वालिया, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक यातायात, मुख्य अभियन्ता विद्युत, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण आदि मौजूद रहे।