• Home
  • >
  • कन्या सुमंगला योजना की सफतला को डीएम ने ली बैठक
  • Label

कन्या सुमंगला योजना की सफतला को डीएम ने ली बैठक

CityWeb News
Saturday, 17 August 2019 07:39 PM
Views 3098

Share this on your social media network

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना की बैठक की गयी। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी उपजिलाधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी व ई-डिस्ट्रिक्ट मेनेजर, सभी ब्लाकों/तहसीलों/नगर निकायों मे कम्प्यूटर आपरेटर तथा जन सुविधा केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर चिन्हित कर लें ताकि 23 व 24 अगस्त को चिन्हित लाभार्थी अपने क्षेत्रों मे ही आवेदन पत्र ऑनलाईन करा सकें। उन्हांने प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, प्राविधिक शिक्षा व प्राचार्य, आई0टी0आई0 को बताने के निर्देश दिये। चिन्हित कम्प्यूटर आपरेटरों की संख्या सभी उपजिलाधिकारी तहसीलवार बताएंगे। सभी चिन्हित कम्प्यूटर आपरेटर्स का प्रशिक्षण 19 अगस्त 2019 को एन0आई0सी0 में होगा। सभी उपजिलाधिकारियों व सभी विकास खण्ड अधिकारियों को भी प्रशिक्षण में भाग लेने के निर्देश दिये। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन चलेगा। 05-05 मेधावी बालिकाएं जिन्होने ब्लाक स्तर पर यू0पी0बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएससी बोर्ड में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए है तथा जनपद स्तर पर भी ऐसी 05 बालिकाओं की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि उन्हे कन्या सुमंगला योजना के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक व जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा सके। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अपने राशन डीलरों से योजना का प्रचार-प्रसार एक वाहन के माध्यम से ग्रामों में कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रतिदिन आवेदन पत्र भरवाने की सूचना का अनुश्रवण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अतः संबंधित सभी अधिकारीगण प्रतिदिन की प्रगति की सूचना 05 बजे तक जिला प्रोबेशन अधिकारी को ई-मेल कचवूेंंतंदचनत/हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध कराई जाये। 10 रूपये के नोटरी द्वारा सत्यापित स्टाम्प पेपर की बिक्री हेतु तहसील के उपकोषागार तथा जिला कोषागार से करायी जाये तथा प्रत्येक तहसील में 05 वेन्डर चिन्हित कर दिये जाएं जो कि नोटरी करेंगे। योजना के क्रियान्वयन हेतु बनाए गये व्हाटसएप गु्रप का अवलोकन करते रहें जिसमें दिशा निर्देश व सूचनाएं दी जाएंगी। ऐसे इण्टर कालेज व डिग्री कालेज की सूची जंहा कम्प्यूटर लैब है तथा कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था हो सकती है उन्हे तहसीलवार चिन्हित कर जिला विद्यालय निरीक्षक व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सूचना संबंधित उपजिलाधिकारी को 19 अगस्त 2019 तक उपलब्ध करा दें। यह भी बताया कि सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों , अस्पतालों व आंगनबाडी केन्द्रो से इस आशय का प्रमाण पत्र 20 अगस्त 2019 तक ले लिया जाये कि उनके संस्थान में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब कोई पात्र लाभार्थी आवेदन करने से छूटा नही है। जनपद के सभी ग्रामों व नगर निकायों मे 20 अगस्त को कन्या सुमंगला दिवस के रूप में मेगा कैम्प का आयोजन किसी सार्वजनिक स्थान पर किया जाये जिसमें आवेदन पत्र भरवायें जाएं जिसकी सूचना मुनादी कर पूर्व में ही जनसामान्य को कर दी जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी बी0एस0सोढी, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web