• Home
  • >
  • रामलीला एवं दशहरे को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर डीएम ने दिये निर्देश
  • Label

रामलीला एवं दशहरे को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर डीएम ने दिये निर्देश

CityWeb News
Monday, 23 September 2019 04:49 PM
Views 628

Share this on your social media network

एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने रामलीला एवं दशहरे के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की। उन्हांेने नगर निगम तथा पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि रामलीला स्थलों पर एवं दशहरा के पर्व के अवसर पर पेयजल आपूर्ति एवं सफाई व्यवस्था पूर्णतः बनायी रखी जाये। नगर में आयोजित रामलीला के स्थलों के आस-पास प्रतिदिन फोगिंग मशीन चलवाई जाये तथा रामलीला स्थलों के आस-पास रोजाना पूर्णतः सफाई करायी जाये। रामलीला स्थल के आस-पास लगी सभी पानी की टंकियों को दुरूस्त कराया जाये व लाईट न होने की स्थिति पर रामलीला स्थलों पर पानी के टैंकर की भी व्यवस्था करायी जाये। रामलीला के रास्ते में पडने वाले तथा रामलीला ग्राउन्ड में हो रहे गडढों को ठीक कराया जाये तथा गडढों को भरवा दिया जाये, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हों। रामलीला स्थल के आस-पास की स्ट्रीट लाईट को ठीक कराया जाये ताकि जन साधारण को रात्रि में अनावश्यक परेशानी न हो। रामलीला स्थल के आस-पास की समस्त नालियों की अच्छी तरह से सफाई करायी जाये। नगर में जंहा कंही पर गडढे है, सडक खराब है, उसे तत्काल ठीक कराया जाये। जंहा पर मैनहाल के ढक्कन खुले है, उन पर ढक्कन लगवाया जाये।
लटका व लूज न रहे बिजली तारः जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता नगरीय विद्युत खण्ड-प्रथम एवं द्वितीय को निर्देश दिये कि रामलीला एवं दशहरे के पर्व के अवसर पर नगर में विद्युत आपूर्ति बनी रहें। इस अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्राओं, जुलूसों के रास्तों में कोई विद्युत का तार लटका एवं लूज न रहें, उनकी खिचाई करवाकर ऊंचा कराया जाये तथा बिजली के ट्रान्सफार्मरों के आस-पास बैरि-केटिंग करवा दी जाये, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु विद्युत अधिकारियों-कर्मचारियेां की ड्यूटि लगाये जाने हेतु भी निर्देश निर्गत किये गये। यह भी निर्देश निर्गत किये गये कि उक्त अवसर पर विद्युत कर्मचारियों की एक-एक टीम नगर के थाना मण्डी, थाना कोतवाली नगर, थाना सदर बाजार तथा थाना कुतुबशेर पर लगायी जाये।उन्होने सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-1 एवं 2 तथा नगर मजिस्ट्रेेट को निर्देशित किया कि सहायक निर्देशक विद्युत सुरक्षा परिषद तथा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-1 एवं 2 सहारनपुर के द्वारा विद्युत सुरक्षा देखी जायेगी तथा सहायक निर्देशक विद्युत सुरक्षा परिषद द्वारा नगर में आयेाजित प्रत्येक रामलीला पण्डाल का चैकअप करके विद्युत सुरक्षा का प्रमाण-पत्र नगर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
शोभायात्रा के दौरान न बिगडे़ यातायात व्यवस्था
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग, पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश देते हुए कहा कि रामलीला एवं दशहरे के पर्व के अवसर पर नगर में निकलने वाली शोभायात्राओं के समय यातायात व्यवस्था को नियंत्रित कर सुचारू रूप से चलाने हेतु कार्यवाही की जाये। उन्होने अग्नि शमन अधिकारी को निर्देशित किया कि फायर बिग्रेड की गाडियां मय आवश्यक स्टाफ व उपकरण आदि सहित तैयार रखेंगे ताकि आवश्यकतानुसार प्रयोग तत्काल प्रभाव से लाया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर अन्य सभी व्यवस्थायंे भी सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।इस मौके पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web