सहारनपुर। डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का वेब पोर्टल 17 सितम्बर 2019 से पायलेट टेस्ट हेतु प्रारम्भ होने के पश्चात् वेब पोर्टल पर जनपद स्तर से आवेदन पत्रों की आॅनलाईन फीडिंग करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रदेश में 17 अक्टूबर तक करीब 01 लाख 35 हजार आवेदन पत्रों की आॅनलाईन फीडिंग हो चुकी है। फीडिंग लक्ष्य कम होने पर उन्होंने रोष जताया। निर्देश दिये गये है कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक संख्या में पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाया जाये। उन्हांेने इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त से अवगत होते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। जनपद के प्रमुख स्थलों कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला अस्पताल, सभी उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर योजना की होर्डिंग आदि के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार करायें व पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए लाभ दिलाया जाये।