• Home
  • >
  • कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक
  • Label

कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक

CityWeb News
Thursday, 23 January 2020 04:51 PM
Views 384

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में एक आवश्यक बैठक मुख्य मदरसा संचालकों एवं अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 24 जनवरी को उ0प्र0 स्थापना दिवस व 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी से जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये। साथ ही उ0प्र0 स्थापना दिवस व राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी लोग बढ चढकर हिस्सा लें । उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अमन व शांति बनी रहनी चाहिए। किसी भी दशा में कानून प्रभावित न होने पाये। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों मे कानून एवं शांति व्यवस्था हर हाल में बनाए रखने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के संबंध में भ्रम/गलतफहमी अब खत्म करें। नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वाले ऐसे स्वार्थी अथवा अशांति उत्पन्न करने वाले तत्वों के बहकावे में न आयें। तथा हिन्दू मुस्लिम सौहार्द के प्रतीक जनपद सहारनपुर में शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सदभाव बनाए रखें। कोई ऐसा कार्य कदापि ने करें जिससे जनहित प्रभावित हो। इस मौके पर प्रमुख मदरसा संचालकों ने कहा कि वे जिला प्रशासन के साथ है। और उनका भी फर्ज बनता है कि जनपद मंे अमन शांति बरकरार रहे। साथ ही सभी लोग मुल्क के सबसे बडे त्यौहार 26 जनवरी में बढ चढकर हिस्सा लें। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी के अलावा मौ0 वासिफ देवबन्द, फरमान इलाही देवबन्द, मौ0 अरशद मदरसा बुस्तनुल उलूम मवीकलां सहारनपुर, शाहिद जुबैरी, मौलवी फरीब, अब्दुल सलीम अंसारी देवबन्द सहारनपुर, अबुताला जामिया इमाम अनवर शाह देवबन्द, मौ0 सगीर जामिया इमाम अनवर शाह देवबन्द, मौ0 सगीर जामिया इमाम अनवर शाह देवबन्द, फैसल मेंहदी ईदगाह कोम देवबन्द, अजीज अहमद जामीतुरक हुसैन अहमद अली मदनी देवबन्द, मौ0 मुरत्जा दारूल उलूम देवबन्द, मौ0 इबादुल्ला जामिया तुस शेख अल मदनी, मौ0 अनस मुतलबी ईदगाह देवबन्द, मुज्जमिल अली खानकाह देवबन्द, मौलाना अब्दुल खलीक दारूल उलूम देवबन्द, मौ0 रिजवान देवबन्द, मौ0 रिजवान देवबन्द, अब्दुल माजिद दारूल उलूम अशरफया देवबन्द एवं मौलाना असफद अली प्रशासनिक अधिकारी दारूल उलूम देवबन्द आदि मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web