सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सीसीएसयू की अंतरमहाविद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के मैच खेले गये। इस दौरान फाइनल मैच डीजे काॅलेज बड़ौत व मेरठ काॅलेज के बीच खेला गया। जिसमें डीजे काॅलेज बड़ौत की टीम विजयी रही। आयोजन सचिव डाक्टर संदीप गुप्ता ने बताया कि आज बास्केटबाल में बालक वर्ग की टीमों के बीच मैच खेले गये। फाइनल मैच में डीजे काॅलेज बड़ौत विजयी बनी है। इसके बाद महिला वर्ग के मैच खेले जाएंगे। सोमवार को प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।