सहारनपुर। पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। डीआईजी ने विगत वर्ष शहीद हुए निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी सुरेश प्रताप सिंह, हर्ष चैधरी, हरेंद्र सिंह, बृजपाल सिंह आदि शहीद वीरों के बारे में बताया। इस अवसर पर एसपी सिटी विनीत भटनागर, सहायक पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक तेजप्रताप ंिसंह आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।