सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर में हरि कथा सत्संग समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती व श्री हरि रथ उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि एक अभियान के माध्यम से स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को गांव गांव में प्रसास किया जा रहा है। कैराना सांसद प्रदीप चैधरी ने श्री हरि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।