एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सेन्ट मेरीज स्कूल मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने स्कूल के होनहार खिलाड़ियों व बास्केट बाॅल कोच अब्दुल रहमान को सम्मानित किया।
चिलकाना रोड स्थित सेन्ट मेरीज स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने बास्केटबाॅल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचयार्य सुषमा बजाज ने बताया कि कि सेन्ट मेरीज स्कूल के होनहार बास्केटबाॅल खिलाडी राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हें। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सुषमा बजाज, सौरभ बजाज, अन्नू बजाज, क्रिकेट कोच अब्दुल अहद, रविकान्त धीमान, लाल धर्मेन्द्र प्रताप , मुस्तकीम अंसारी सीमा गुंबर, अफसरा चैधरी, शाहने आलम, नीरज कुमार जैन आदि उपस्थित रहे। सभी ने होनहार खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।