सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। चिलकाना रोड स्थित सेंट मेरी स्कूल में स्कूली बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो से चार जनवरी के बीच छत्तीशगढ़ में आयोजित हुई बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता से पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों को डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए बाॅस्केटबाॅल के कोच अब्दुल रहमान ने बताया कि दो जनवरी से चार जनवरी के बीच छत्तीसगढ़ में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में अंडर 10, अंडर 12 व अंडर 14 के लिए स्कूल के कई बच्चों ने हिस्सा लिया था और अनेक मेडल जीतकर नगर व स्कूल का नाम रोशन किया है।