सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। शनिवार को डी आई जी उपेन्द्र अग्रवाल अचानक कोतवाली पहुंच गए।डी आई जी ने कोतवाली में मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। डीआईजी ने कोतवाली के कार्यालय,पुलिस कर्मचारियों के आवास,हवालात,भोजनालय,शौचालय का निरीक्षण किया तथा कोतवाली परिसर में खड़े पुराने मुकदमों के वाहनों की जानकारी ली।उन्होंने कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अभिलेख अपडेट रखे जाएं।उन्होंने कहा कि कोतवाली में आने वाले पीड़ितों से अच्छा व्यवहार किया जाए व जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाए।उन्होंने कहा कि असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।पुलिस प्रशासन को सहयोग करने वालों का सम्मान किया जाए और शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को बख़्शा नहीं जाए। कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने डी आई जी उपेन्द्र अग्रवाल को बताया की वे स्वयं क्षेत्र में गश्त करते हैं और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।इस दौरान एस एस आई सुदेश कुमार,एस आई सुरेश कुमार, एस आई त्रिवेंद्र सिंह, एस आई दीपक कुमार, एस आई अय्यूब अली सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।