सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में रोजाना से ज्यादा लोगों की भीड़ रही। बैंक, एटीएम, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि पर पर भी लोगों की काफी भीड़ रही। लेकिन इस दौरान पुलिस की मौजूदगी से लोग भौचक्के रह गये। पहले तो बैंकों व एटीएम के बाहर तथा संदिग्ध स्थानों पर पुलिस द्वारा की गई चेकिंग को देख लोगों की सब समझ आ गया। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा मय फोर्स के अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंक/एटीएम/पेट्रोल पम्पों पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चैकिंग की गई तथा बैंको में सीसीटीवी कैमरे, अलार्म आदि चैक किये गए।