एसएल कश्यप।
सहारनपुर। चिलकाना पुलिस ने बंद मकानों से चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी विनित भटनागर ने बताया कि चिलकाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर बाईपास कस्बा चिलकाना से मोटर साईकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये महमूद पुत्र यामीन निवासी सुल्तानपुर व अफजल उर्फ नाथी पुत्र हासिम निवासी ग्राम हुसैन मलकपुर के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, करीब साढे़ तीन तोला सोने के आभूषण, चांदी की पाजेब, 1800 रूपये नगद बरामद किया। युवक बाइक भी चोरी की चला रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने रहीश पुत्र शहीद निवासी हुसैन मलकपुर के साथ मिलकर सरसावा क्षेत्र के शास्त्री विहार कालोनी में एक मकान के ताले तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण व नगदी चोरी की थी। इसके अलावा कस्बा सरसावा के वर्धमान कालोनी से बंद मकान का ताला तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण व 80 हजार रूपये की नगदी चोरी की थी। गिरफ्तार किये गये आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में चिलकाना थानाध्यक्ष मनोज चैधरी, उप निरीक्षक सचिन शर्मा व शाह आलम, कांस्टेबल रजनीश कुमार, दीपक कुमार, हरेंद्र धामा व विजय कुमार शामिल रहे।