एसएल कश्यप।
सहारनपुर। गोकशी की सूचना पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि जंगल में गोकशी होने की सूचना मिलने पर फतेहपुर थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ रात करीब डेढ बजे ग्राम खुजनावर में गोकशी कर रहे लोगों की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ग्राम खुजनावर निवासी बदमाश मारुफ पुत्र इमरान घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि खुजनावर के ही रहने वाले उसके दो साथी आशु व आरिफ पुत्र गुलजार फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मौके से डेढ कुंतल गोमांस, कटान में प्रयोग होने वाले औजार, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़ा गया मारुफ शातिर अपराधी है।