सहारनपुर : दिल्ली रोड स्थित इजी-डे एवं डोमिनोज पिज़्ज़ा के समीप अमज़ो क्रिस्पी पॉइंट का उद्घाटन दैनिक शाह टाइम के प्रभारी अबू बकर शिवली , न्यूज़ परिक्रमा के संपादक नवाजिश खान, मोबाइल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दानिश आजम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर कैंप चौकी इंचार्ज असगर अली, राकेश केमिकल चौकी इंचार्ज मुकेश दिनकर, शाहनवाज खान, तीरथ कुमार, साजिद अली, शमशाद खान, दिलनवाज खान, जुनैद खान, आकाश चौधरी, कुलदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अमज़ो क्रिस्पी पॉइंट के संचालक रिहान खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।