सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज में आज टैलेंट हट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित प्राचार्य डा0 वकुल बंसल, डा0 विनोद कुमार, डा0 राजकुमार, डा0 राकेश चन्द्रा ने सयुक्त रुप से किया।कार्यक्रम में बीएड की छात्रा पल्लवी, स्नेहा ने गीत गाकर शानदार प्रस्तुति दी। एमएड प्रथम समैस्टर से अंजलि, सुरक्षा, भारती, द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। रंगोली अनुज, चेतना, सोनु कुमार, प्रियंका गौतम द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम मे विभागाध्यक्ष डा0 पूनम शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने टैलेट निखारने के लिए विद्याथियो को गुर सिखाये गये। कार्यक्रम मे डा0 शुभा चतुवेदी, डा0 नीता कौशिक, डा0 धमेन्द्र कुमार, डा0 मधुबाला, डा0 आयुषी सैनी, ब्रजपाल सिंह, समेत एम0एड0 व बी0एड के छात्र व छात्राये मौजूद रही।