सहारनपुर। जनता रोड स्थित गली नम्बर एक की अमरदीप कालोनीवासियों ने क्षतिग्रस्त गली के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पार्षद समेत मेयर पर जमकर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी गली मंे टूटे हुए रास्ते का काम नहीं हो पाया है। क्षतिग्रस्त गली के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। स्कूल आने जाने में बच्चों को भारी परेशानी तो उठानी ही पड़ती है, बल्कि कई बार वह गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं। प्रदर्शन कर रहे कालोनीवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर को भी कई बार अपनी समस्याओ से अवगत कराया परन्तु उनके द्वारा आज तक इस समस्या का समाधान नही हो पाया है। उन्हांेने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। उन्हांेने कहा कि जब हम लोग वोट देते हैं तो क्या उन लोगों का फर्ज नहीं कि वह लगी का काम करवायें।