सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। पुलिस लाइन में महिला परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। परामर्श केंद्र में विवादित परिवारों की काउसलिंग करने के लिए महिला परामर्श केंद्र की प्रभारी कल्पना त्यागी, महिला आरक्षी ज्योति, महिला आरक्षी पूजा व महिला आरक्षी मीनू की उपस्थिति में काउंसलर सुरभि सिंह, अनुपम महाजन, प्रेमनाथ छोकर, शाहिद अहमदद व केएल डाबरा द्वारा काउसलिंग की गई। परिवार परामर्श केंद्र में कुल 12 पक्षों का नोटिस देकर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें लड़का व लड़की पक्ष के 12 लोग उपस्थित हुए। जिनकी काउसलिंग करने क बाद काउन्सलर द्वारा दो पक्षों में समझौता कराया गया। इस अवसर पर बेहट रोड के मरियम व खाताखेड़ी के अमजद तथा देहात कोतवाली की शहरीन तथा सरसावा के इसरान के बीच सुलह करवाकर खुशी खुशी घर भेज दिया गया।