सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। पुलिस लाइन में परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला परामर्श केंद्र प्रभारी निरीक्षक श्रीमति कल्पना त्यागी ने अलग-अलग रह रहे चार पक्षों के बीच बातचीत कर सुलह समझौता कराया। इस दौरान अलग रह रह रहे पति व पत्नी बेबी व प्रदीप, पूजा व कीरत, कनिका व पवन तथा चारू व विशाल के बीच समझौता कराया और उन्हें एक साथ रहने को राजी किया। इस मौके पर महिला आरक्षी नीनू, पूजा, प्रतिभ्क्षा, ज्योति, शाहिद अहमद, प्रेमनाथ छोकर, अनुपमा महाजन, सुरभि सिंह आदि मौजूद रही।