सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। देवबन्द नगर पालिका में बोर्ड की मीटिंग में चैयरमेन जियाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में देवबन्द नगर पालिका मेला कमेटी में सभासद सुधा गांधी पत्नी अजय गांधी को नगर पालिका के सभासदों ने तीसरी बार निर्विरोध चुन लिया गया है। इस दौरान सर्व सम्मति से ही अमजद इलाही सभासद, डा. असलम अली सभासद, समीर खान सभासद, नौशाद मलिक सभासद मेला कमेटी में सदस्य चुने गए। मेला कमेटी में चैयरमेन और सदस्यों की घोषणा होने पर समर्थकों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए मेला कमेटी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर सलीम ख्वाजा, विक्की कश्यप, डा. वाजिद मलिक, तौफीक अहमद जग्गी, आसिफ लियाकत, विनय कुमार काका, शराफत मलिक, मजाहिर हसन भोला, सय्यद हारिस, मनोज सिंघल, आकिल कुरैशी, परवेज चैधरी, बालेन्द्र सिंह दिलशाद चार्ली आदि सभासद और सभासद प्रतिनिधि एवं समर्थक उपस्थित रहे।