-पॉलीथिन व प्लास्टिक जब्त कर साढे ग्यारह हजार जुर्माना वसूला
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नगर निगम ने अतिक्रमण, गंदगी व पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए अनेक दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उन पर जुर्माना लगाया और प्लास्टिक जब्त किया। निगम द्वारा कई क्षेत्रों में अतिक्रमण भी हटाया गया। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने आज मंडी समिति सब्जी मंडी व बेहट रोड पर पॉलीथिन व गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया गया और गंदगी फैलाने वालों व पॉलीथिन का उपयोग करने व बेचने वालों से 9400 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा गंगोह रोड मानकमऊ व खलासी लाईन में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक स्कूटर की डिक्की में छुपाकर रखे गए पॉलीथिन बैग्स बरामद किये तथा कुछ अन्य दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया। यहां अभियान के दौरान 2100 रुपये जुर्माना वसूला गया। पॉलीथिन विरोधी अभियान के तहत कुल साढे़ ग्यारह हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शहर के लोगों से अपील की है कि नागरिक अपने स्तर से भी पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें और इसका बहिष्कार शहर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग जहां स्वास्थय के लिए हानिकारक है वहीं शहर में गंदगी का कारण भी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के सहयोग के बिना प्लास्टिक के उपयोग से छुटकारा मिलना मुश्किल है। उधर नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा अंबाला रोड पर कल्पना सिनेमा के पास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अनेक दुकानों के आगे नालों को ढके गए स्लैप तोडे गए और छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यहां थलों व खोखों के कारण यातायात काफी बाधित होता था, जिसकी शिकायतें शहर के लोगों द्वारा निरंतर नगर निगम को की जा रही थी। इन सब कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के कर्नल बी एस नेगी के अलावा कैप्टन नरेशचंद, रणदीप, प्रदीप, हेमराज, शिवकुमार, नबाबुद्दीन, व सेनेट्री इंस्पैक्टर आशीष आदि साथ थे।