• Home
  • >
  • त्योहारी सीजन में कोरोना का कहर
  • Label

त्योहारी सीजन में कोरोना का कहर

CityWeb News
Friday, 13 November 2020 12:23 PM
Views 637

Share this on your social media network

त्योहारी सीजन में कोरोना का कहर


         कोरोना वायरस का कहर अब भी दुनियाभर पर बना हुआ है। वहीं भारत भी इससे लगातार जूझ रहा है। कोविड-19 संक्रमण के 44,878 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना के कुल मामले 87,28,795 तक हो गए हैं। 547 नई मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,28,688 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 4,747 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 4,84,547 हो गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 49,079 नई रिकवरी के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 81,15,580 हो गई है।भारत में आएगा कोरोना का टीका


अमेरिकी टीका निर्माता कंपनी फाइजर जल्द ही कोरोना वैक्सीन से जुड़ा डाटा भारत सरकार से साझा करेगी। फाइजर के प्रवक्ता ने कहा कि वह भारत में कोरोना का टीका उपलब्ध करवाने की उम्मीद करते हैं। हाल में फाइजर ने अपने प्रयोगात्मक कोरोना टीके को लेकर दावा किया था कि यह संक्रमण को रोकने में 90 फीसदी असरदायक है। फाइजर ने कोरोना वायरस का जो प्रयोगात्मक टीका तैयार किया है, उसके नैदानिक परीक्षण के लिए 43,358 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।


भारत में फाइजर के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत सरकार के साथ अपने संवाद को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि यह टीका देश में उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी योजना इस परीक्षण के डाटा को भारत व कुछ अन्य सरकारों संग साझा करने की है। ताकि सरकारों की हामी के बाद हम वहां की नियामक संस्था संग काम करके एक असरदायक व सुरक्षित टीका उपलब्ध करवा सकें।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +

संबंधित ख़बरें

Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web