एसएल कश्यप।
सहारनपुर। रविवार को थाना कुतुबशेर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी को लायी गई शराब से भरा एक ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। आबकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक में तस्करी की शराब लायी जा रही है। सूचना पर आबकारी टीम ने कुतुबशेर थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक ट्रक को पकड़कर तलाशी ली तो उसमें छुपाकर रखी गई करीब 1150 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रूप्ये से अधिक है। आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई के दौरान विनोद कुमार दीक्षित व वीरेंद्र शुक्ला निवासी सीतापुर को गिरफ्तार किया। पकडे़ गये शराब तस्करों के खिलाफ थाना कुतुबशेर में एफआईआर दर्ज कराई गई।