सहारनपुर। सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष शशी वालिया के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल माधोनगर स्थित दिवंगत पत्रकार आशीष धीमान के घर पहुंचा और शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान की। शशी वालिया ने दिवंगत पत्रकार और उसके भाई की निर्मम हत्या के आरोपियों को की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन से मिलने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया है। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणधीर चौहान,संजीव कौशल, अर्चित जैन, अरविन्द पालीवाल, राज कुमार सैनी, तरुण, संजय वालिया, गणेश दत्त शर्मा, नसीब खान, अक्षय कुमार, गुलफाम अंसारी आदि रहे।