सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। गुरूद्वारा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कांग्रेसियो ने मौन धरना दिया। मौन धरने पर सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर, बेहट विधायक नरेश सैनी, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इमरान मसूद, जिलाध्यक्ष शशी वालिया सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे। मौन धरने के बाद देहात विधायक मसूद अख्तर ने बताया कि आज हमने सीएए के विरोध में मौन धरना दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन कानून बनाकर आज संविधान को तोड़ने और उसकी धज्जियां उड़ाने का काम किया है। इसको लेकर हमारा शांतिपूर्वक विरोध जारी रहेगा।