सहारनपुर।
बढ़ती महंगाई को लेकर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बेहट विधायक नरेश सैनी, देहात विधायक मसूद अख्तर, जिला अध्यक्ष शशि वालिया और कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद साबरी के नेतृत्व में डीएम कार्यलय पर प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष शशि वालिया ने कहा कि सरकार ने डिजल और पेट्रोल के रेट बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है।