सिटीवेब/सचिन चैधरी।
सहारनपुर। रसोई गैस में की गई बम्पर बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेसियों की नाराजगी बढ़ती रही है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरूद्धारा रोड स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पहुंचे और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा पुतला फूंका। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फरअली ने कहा आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार में लोग तस्त्र हैं। अचानक से 150 रूपये से अधिक रसोई गैस में वृद्धि कर आमजन लोगों की कमर तोड़ने का काम किया गया है। सब्सिडी के नाम पर सरकार लोगों के साथ छलावा कर रही है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शशी वालिया, महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, गणेश दत्त शर्मा, प्रवीन चैधरी आदि मौजूद रहे।