नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीते एक महीने तक चले ड्रामे के बाद शनिवार सुबह अचानक देवेंद्र फडणवीस के सीएम और अजीत पवार के डेप्युटी सीएम पद की शपथ लेने पर कांग्रेस ने गवर्नर और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस घटना से 23 नवंबर देश के लोकतांत्रिक इतिहास में काले अध्याय के तौर पर जुड़ गया है। उन्होंने अजीत पवार को डेप्युटी सीएम बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी उन पर 72,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की बात कह रही थी। फिर उन्हें साथ क्यों लिया। कांग्रेस ने सीधे गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने संविधान के रक्षक के तौर पर नहीं बल्कि अमित शाह के हिटमैन के तौर पर काम किया।