सहारनपुर। पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद के खिलाफ रविवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। उन पर बगैर अनुमति चुनावी सभा को करने और उसे संबोधित करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार तीतरो थानाध्यक्ष मनोज गौतम के अनुसार 18 अक्टूबर की रात दस बजे इमरान मसूद तीतरों थाना क्षेत्र के गांव बाल्लू में चुनावी सभा कर रहे थे। इस सभा की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस बात का पता चलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे चुनावी सभा की अनुमति मांगी तो वे उसे दिखा नहीं सकें। इसी मामले में पुलिस ने इमरान मसूद के खिलाफ कार्रवाई की है। सहारनपुर में गंगोह उप चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का यह पहला मामला दर्ज हुआ है।