सहारनपुर। राशन वितरण में धांधली तथा अंतोदय कार्डाें को दूसरों को हस्तांतरित करने विरोध में ग्राम इब्राहिमी एवं चिलकाना के ग्रामीणों ने कांग्रेस जिला महामंत्री संजय वालिया के नेतृत्व में पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इस दौरान संजय वालिया ने कहा कि जिला पूर्ति कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अंतोदय कार्डाें को दूसरों के नाम हस्तांतरित कर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि चिलकाना में राशन डीलर द्वारा अंतोदय कार्ड धारकों को राशन खत्म होना बताकर वापस लौटा दिया जाता है। इसकी वीडियो रिकाॅर्डिंग उनके पास है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस सब पर रोक नहीं लगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान शकील, आदिल, जुलफान, जयपाल, तनवीर, जगपाल, कय्यूम, सतीश, शहराज, इसरत आदि मौजूद रहे।