सहारनपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र का पार्टी चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए गन्ना किसानों को समय पर उचित मूल्य दिलाने की योजना विकसित करने के साथ ही गोचर कृषि महाविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का ऐलान किया।
स्थानीय गुरूद्वारा रोड स्थित महानगर कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी इमरान मसूद ने सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि गन्ना किसानों के गन्ने का समय उचित मूल्य मिले। इसके लिए व्यापक योजना विकसित करेंगे तथा बीमार व बंद चीनी मिलों के पुनरूद्धार का काम किया जाएगा। उन्होंने रोजगार सृजन के लिए क्षेत्र में फूड पार्क स्थापित कराने तथा कृषि गोचर महाविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की भी घोषणा की। श्री मसूद ने कहा कि सरकारी मदद से लकड़ी पर नक्कासी के उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए कार्यक्रम शुरू करेंगे। क्षेत्र में प्लाईवुड उद्योग स्थापित करने के लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की योजना की भी शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बेहतर जल प्रबंधन की योजना बनाई जाएगी। हिंडन नदी से सटे क्षेत्र व पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए पीने के साफ पानी की उपलब्धता सुनिश्ति की जाएगी। हिंडन नदी के किनारे बसे लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का हल निकालने का भी समाधान किया जाएगा। वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशी वालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान आलम, पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर, प्रेस प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता संदीप वर्मा, काजी फरहान, विक्की पूजना भी मौजूद रहे।