राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। उत्तर रेलवे नाटक क्लब द्वारा 69वाँ श्री राम लीला की रात्रि लीला में रामजन्म व सीता जन्म का भावपूर्ण मंचन किया गया।
माल गोदाम रोड मे आयेाजित श्री रामलीला मे हिमांशु सैनी, किरण, तरूण अरोडा ,चिराग अरोड़ा, गौतम बग्गा का अभिनय काफी सराहनीय रहा। इस अवसर क्लब के चेयरमैन संजीव शर्मा, प्रधान रवि जुनेजा ,यशपाल त्रेहेन, मिडिया प्रभारी अमित यादव, मोनू, हन्नी वर्मा, मनोज चिटकारा, मान सिंह लूरी, यतिन भसीन, रिन्कु अरोड़ा, मुकेश दत्ता, मुकेश सेठ , अर्पित शर्मा, विशाल अवस्थी ,पकंज अवस्थी, विजय शर्मा, सुशील कक्कड, राजेश पाहवा, राहुल साहू, जगदीश प्रसाद, प्रशांत चैहान, विपिन सैनी, डॉ प्रवीन राजपूत मन्नु ग्रोवर अमित सेठी मौजूद रहे।