सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देख कर छात्रों में भगदड़ मच गई।
बताया जाता है कि गंगोह रोड पर गांव भनेड़ा व नानौता निवासी छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर झगड़ा कर रहे छात्रों में भी भगदड़ मच गई पुलिस को देखकर सभी छात्र मौके से भाग निकले। मारपीट का कारण किसी युवती के साथ छेड़छाड़ किए जाने की घटना बताई जा रही है, लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से कुछ शरारती तत्व शिक्षण संस्थाओं के बाहर अक्सर घूमत रहते है।