सहारनपुर। मिशन कम्पाउंड स्थित ब्लू बैल्स स्कूल में 15 अगस्त के उपलक्ष्य में फैन्सी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी व प्रीनर्सरी के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने महात्मा गांधी, सुभाष चंद बोस, रानी लक्ष्मीबाई तथा भगत िंसह की प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूली बच्चां ने स्टंट करके सभी को हैरत में डाल दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकां को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिमाउंट डिपो से मेजर आशीष िंसह व महिला सदर थाना इंचार्ज सविता मौजूद रहे। प्रधानाचार्य श्रीमति प्रज्ञा मलिक ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता बतायी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।