-असिसटेंट कमिश्नर के नेतृत्व में 150 दुकानदारों का किया गया सर्वे
- आधे से अधिक दुकानदारों का नहीं मिला पंजीयन
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। सहारनपुर वाणिज्य कर विभाग की टीम द्वारा नगर में पंहुचकर डोर टू डोर जाकर दुकानों का सर्वे कर दुकानों के जीएसटी नंबर की जांच की। इस दौरान नगर के अधिकतर दुकानदारों मंे हडकंप मचा रहा।
बुधवार को सहारनपुर वाणिज्य विभाग की असिसटेंट कमिश्नर अंकिता पिलानिया व सीटीओ राजपाल सिंह के नेतृत्व में नानौता नगर पंहुची एक टीम द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशो के अनुसार दुकानों पर डोर टू डोर जाकर सर्वे कार्य शुरू किया। उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पूरे जनपद सहारनपुर में 20 हजार से अधिक दुकानदारों का पंजीयन कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसीलिए प्रत्येक दुकानदार को जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य है। जिसमें करीब 150 दुकानदारों की जांच की गई। जांच के दौरान करीब आधे से अधिक दुकानदारों का पंजीयन ही नहीं मिल सका। जिनको कहा गया है कि सभी दुकानदार अपना पंजीयन अवश्य करा लें। इस दौरान कमिश्नर द्वारा जीएसटी से होने वाले लाभ आईटीसी का लाभ, इंटरस्टेट माल को लाना व भेजने आदि के लाभ बताएं गए है।